हथुआ में 33 ने किया नामांकन
* तीन अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 29 पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
हथुआ/एस एन ब्यूरो
स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में छठवें दिन 33 प्रत्याशियों ने अलग अलग पदों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के छठवें दिन से प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा हुआ। नामांकन पत्र दाखिल करने में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए एक और वार्ड पार्षद के लिए 29 ने पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए सुनीता साह ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। वहीं वार्ड 1 में अंजली देवी, वार्ड 17 से शीशा देवी सहित 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबने अपने समर्थकों को क्षेत्र का विकास की बाते कहा। सभी प्रत्याशियों ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम राकेश कुमार के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सम्पूर्ण नामांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की निगरानी में चल रही है। छठवें दिन तक 62 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 7, उपाध्यक्ष के लिए एक और वार्ड पार्षद के पद हेतु 53 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा
हथुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पत्रकार संजय स्वदेशी की पत्नी सुनीता साह ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हथुआ के लोगों का समर्थन मुझे खुल कर मिल रहा है। जिससे मेरी जीत तय है।
वार्ड पार्षद पद के दावेदार ने कहा
हथुआ नगर पंचायत के वार्ड 1 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी जय प्रकाश भगत की पत्नी अंजनी देवी ने कहा कि मेरे वार्ड सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोगों से हमें खुलकर समर्थन मिल रहा है। निश्चित रूप में मैं विजय प्राप्त करूंगी। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची वार्ड 17 से अशरफी साह की पत्नी शीशा देवी ने कहा कि मै विकास करने के लिए वोट मांग रही हूं। जनता ने मुझे विकास करने के लिए खड़ा किया है। जिसपर मै खरा उतरूंगी।