हथुआ नगर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता: संध्या कुमारी
* सैकड़ों समर्थकों के साथ संध्या ने दाखिल की नगर अध्यक्ष के लिए पर्चा
* संध्या स्वीट्स परिवार से आती है संध्या
हथुआ/एस एन ब्यूरो
जिले के बड़े मिष्ठान व्यवसायी संध्या स्वीट्स के मालिक शम्भू प्रसाद के छोटे भाई की पत्नी संध्या कुमारी ने हथुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंची संध्या ने क्षेत्र की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संध्या ने हथुआ स्थित महारानी मैरेज महल में प्रेस वार्ता कर कहा कि जनता का अभूतपूर्व समर्थन हमें मिल रहा है। उन्हें समाज के हर वर्ग जाति व धर्म के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। चुनाव में उनकी जीत तय है। हथुआ नगर पंचायत क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। एक सवाल पर संध्या ने कहा कि जनता ने मुझे चुनाव मैदान में उतारा है। प्रत्येक लोगों का समर्थन हमें मिल रहा है। कहीं से कोई भेदभाव नहीं दिख रहा है। जनता का एक वोट मेरे लिए आशीर्वाद के समान होगा। संध्या ने मीडिया को यह भी बताया कि चुनाव में मेरे समर्थन में महिलाएं, बड़े बुजुर्ग, युवा वर्ग सभी एक साथ लगे हुए है यह पैसों की बदौलत नहीं है बल्कि संध्या परिवार की निष्ठा, प्रेम व आपसी भाईचारे का परिणाम है।
प्रत्याशी संध्या कुमारी के भसुर शंभू प्रसाद ने कहा
संध्या स्वीट्स परिवार के प्रमुख व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संध्या कुमारी के भसुर शंभू प्रसाद ने कहा कि परिवार काफी संघर्ष के बाद आज इस मुकाम तक पहुंचा है। यह मेहनत, लगन और ईमानदारी का ही नतीजा है। शंभू ने यह भी कहा कि कभी मैं इसी हथुआ बाजार में ठेले पर अपनी दुकान लगाता था। लेकिन क्षेत्र कि जनता का प्यार सम्मान मिलता गया और आगे बढ़ता गया। इसमें हमारी जनता की देन है। इन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार मेरे परिवार ने व्यवसाय में सफलता हासिल कर जनता की सेवा कर रहा है, उसी प्रकार चुनाव में जीत के बाद जनता के बीच रहकर सेवा करता रहूंगा। यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।
समर्थकों में दिखा उत्साह
संध्या कुमारी के नामांकन और उमड़ी जन सैलाब को देखकर यह ज्ञात हुआ कि संध्या को जनता का प्यार, सम्मान भरपूर रूप से मिल रहा है। लोगों में इस दौरान जमकर उत्साह देखने को मिला। रास्ते में लोगों ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत भी किया। इस मौके पर प्रेम कुमार सिन्हा, अशोक कुमार जायसवाल, राजकुमार राम, हसन रजा खान, ददन पाठक, शमशुल होदा, शमी अहमद, शैलेंद्र कुमार शंभू, मुन्ना मोदनवाल, मदन साह, ओसी अहमद, शब्बीर अहमद, प्रशांत सिंह, कामेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग आदि थे।
जिले में चर्चित नाम है संध्या स्वीट्स परिवार
यहां बताते चलें कि संध्या स्वीट्स परिवार जिले का सबसे बड़ा व्यवसायी परिवारों में से एक है। इस परिवार द्वारा जिला मुख्यालय व हथुआ नगर में मिष्ठान दुकान, रेस्टोरेंट सहित हथुआ में महारानी मैरेज महल व संध्या बैंक्वेट हॉल संचालित है। इसी परिवार से संध्या कुमारी ने हथुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।