सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में सैनिक स्कूल के आर्यंशु कुमार बने टॉपर
* 97.8 प्रतिशत अंक लाकर लहराया परचम
* सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने दी बधाई
डॉ सत्य प्रकाश
हथुआ/एस एन ब्यूरो
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल गोपालगंज ने इस वर्ष भी सी बी एस ई की 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल कर सैन्य छात्रों ने स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय की 10 वीं के परीक्षा में कुल 64 सैन्य छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें सैन्य छात्र आर्यंशु कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरा स्थान सैन्य छात्र नवीन कुमार और सुमन कुमार रहे जिनको 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। स्कूल के टॉपरों में करण कुमार ने 96.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। जिसको लेकर सैनिक स्कूल परिवार में खुशी है। सबने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
64 सैन्य छात्रों ने दिया था परीक्षा
सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में सैनिक स्कूल गोपालगंज के कुल 64 सैन्य छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें कुल 40 सैन्य छात्रों ने कठिन परिश्रम से 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। वहीं 57 सैन्य छात्रों ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया। जिसको लेकर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य ने सफल छात्रों को दी बधाई
सैनिक स्कूल गोपालगंज के सैन्य छात्रों ने 10 वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। जिसको लेकर स्कूल के प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने सभी सफल सैन्य छात्रों को उनके स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई दी है। साथ ही भविष्य में इससे भी बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आगे काम करते रहने की कामना किया है। प्राचार्य द्वारा दिए गए संदेश में कहा है कि सफलता एक दिन की पूंजी नहीं होती बल्कि यह निरंतर अभ्यास से मिलती है। ऐसे में यदि सफलता को हासिल करना है तो निरन्तर अभ्यास, दृढ़ इच्छा शक्ति, कठिन परिश्रम और नेक इरादा के साथ अनुशासन को अपने जेहन में लाना होगा तभी बड़ी सफलता की ओर हम सब प्रशस्त होंगे। प्राचार्य ने इस सफलता के लिए सैनिक स्कूल के पूरे परिवार को भी बधाई संदेश दिया है। जिसको लेकर स्कूल में खुशी का माहौल है।