मीरगंज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

* नर्सिंग दिवस पर प्रशिक्षुओं ने काटा केक
* छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
* नजमा इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मीरगंज/एस एन ब्यूरो

मीरगंज शहर के पिपरा खास स्थित नज़मा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य अनित कुमार तिवारी, ट्यूटर विक्की आनंद, नवनीत कुमार नयन, अमित कुमार,अभय सिंग,अर्जुन आनंद,कार्यालय सहायक मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी। वही राजस्थानी, भोजपुरी व हिंदी गीत भी गाए गए। कार्यक्रम में नर्सिंग दिवस के अवसर पर संस्थान ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने नर्सिंग शुरू करने जा रहे नव प्रवेशी छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा होती है। एक स्वास्थ्य कर्मी भी ईश्वर का दूसरा रूप होता है जो मरीजों की सेवा में निरन्तर लगा रहता है। वहीं मुन्ना चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिना नर्सिंग स्टाफ के स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना ही नहीं की जा सकती।सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन को आज भी बेहद आदर व सम्मान के साथ देखा जाता है। उन्होंने सभी छात्राओं को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले शिक्षक विक्की आनंद ने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अतिथियों को बुकेट व मोमेंटो देकर स्वागत किया। नर्सिंग दिवस के अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली नर्सिंग की
छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

छात्राओं को किया गया सम्मानित

नर्सिंग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था ने सम्मानित भी किया। जिसमें एकल गायन में एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमा वर्मा को पहला, एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा कुमारी को दूसरा एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा ममता कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।। एकल नृत्य में प्रथम वर्ष की चान्दनी को पहला,पूजा को दूसरा, अंकिता पांडेय को तीसरा स्थान मिला। मौके पर प्रियंका, अंकित,प्रिया, सुषमा, अनुराधा, स्वेता, रीना, पूजा,संजू,अंजली, भूमिका, अर्चना, रितम, चाँदनी, अनुपा, प्रिया, प्रीति पांडेय, सीबी ,पूजा, उजाला, वंदना,रंजीता,सिम्पी,हैप्पी,नेहा,खुशबु,रूबी,रानी नेहा,रज़िया,राज लक्ष्मी,अंजलि आदि छात्राओं ने भी भाग लिया।

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights