सैनिक स्कूल में साकेत रंजन ने किया टॉप
* 92.8 प्रतिशत अंक लाकर लहराया परचम
* सैनिक स्कूल परिवार ने दी बधाई
डॉ सत्य प्रकाश
हथुआ/एस एन ब्यूरो
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सैनिक स्कूल गोपालगंज ने इस वर्ष भी सी बी एस ई की 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय की बारहवीं के परीक्षा में कुल 58 सैन्य छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें सैन्य छात्र साकेत रंजन ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरा स्थान सैन्य छात्र अश्वनी सिंह रहे जिन्होंने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और सैन्य छात्र आशीष कुमार ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है । जिसको लेकर सैनिक स्कूल परिवार में खुशी है। सबने सफल छात्रों को बधाई दिया है।
58 सैन्य छात्रों ने दिया था परीक्षा
सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में सैनिक स्कूल गोपालगंज से कुल 58 सैन्य छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें कुल 32 सैन्य छात्रों ने कठिन परिश्रम से 75% या उससे अधिक अंक हासिल किया है। साथ ही 54 सैन्य छात्रों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया। जिसको लेकर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य ने सफल छात्रों को दी बधाई
सैनिक स्कूल गोपालगंज के सैन्य छात्रों ने बारहवी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। जिसको लेकर स्कूल के प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने सभी सफल सैन्य छात्रों को उनके स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई दी है। साथ ही भविष्य में इससे बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आगे काम करते रहने को कहा है। प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि गोपालगंज सैनिक स्कूल का इतिहास सफलता के साथ रहा है जिसको आगे भी बरकरार रखना हम सबका परम कर्तव्य है। प्राचार्य ने सैन्य छात्रों के साथ साथ सभी शिक्षकों को भी शुभकामना दिया है।
सफल सैन्य छात्रों ने कहा
सैनिक स्कूल गोपालगंज के सभी सफल सैन्य छात्रों से जब सफलता की जानकारी ली गई तो सबने एक स्वर में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें सैनिक स्कूल में पढ़ने का मौका मिला। सफलता अनुशासन, दृढ़ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम का परिणाम है। हमारे गुरुजनों ने हमें सफलता की सीढ़ी बनाई जिसपर हम चढ़ कर सफल हुए है। एक सवाल पर सैन्य छात्रों ने कहा कि अभी मुकाम बाकी है। उस मुकाम यानि एनडीए के लिए कठिन जारी है। यह विदित हो कि सैनिक स्कूल गोपालगंज सुदूरवर्ती कस्बाई इलाके में अवस्थित है। फिर भी यहां के बच्चे पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहराते रहे है। इसी सफलता की बदौलत सैनिक स्कूल के प्राचार्य को कई बार सम्मानित होने का सुनहला मौका मिला है।