मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
* प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को क्लब ने किया सम्मानित
* मीरगंज शहर के युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया मेहंदी प्रतियोगिता
मीरगंज(एस एन ब्यूरो)
बच्चो में छुपी कला को निखारने के लिए ही प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। ताकि बच्चे शुरू से ही अपनी प्रतिभा की पहचान कर सके। उक्त बातें मीरगंज युवा क्लब द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्राओ को सम्मानित करते हुए नगर परिषद के उपसभापति धनंजय यादव ने कहा। उपसभापति ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बच्चों को जिस रूप रंग में ढालना चाहेंगे वे उसी तरह दिखेंगे। इनकी प्रतिभा परिवार की पहचान होती है। इससे पारिवारिक संस्कार, आदर्श और लग्न तीनों एक साथ परख ली जाती है। ऐसे में स्थानीय संस्थाएं बच्चो की प्रतिभावों को निखारने के लिए ऐसे आयोजन करने रहे। ऐसे सामाजिक आयोजनों में नगर परिषद के तरफ से भी समय समय पर मदद मिलता रहेगा। शहर के सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक साथ भाग लिया। जिनको क्लब के तरफ से सम्मानित किया गया।
क्या कहते है युवा क्लब के अध्यक्ष
मीरगंज युवा क्लब के अध्यक्ष सोहेल साहब गोलू ने बताया कि युवा क्लब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय लोगों की मदद करना, बच्चो को प्रोत्साहित कर विद्यालय से जोड़ना, स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में क्लब ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। ताकि स्कूली बच्चियां अपनी प्रतिभा की पहचान कर सके। क्लब का निर्णय है कि शहर के प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में इस प्रतियोगिता को आयोजित कर बच्चो को प्रोत्साहित किया जाय। आगे क्लब द्वारा हथुआ सेंट्रल स्कूल व नजमा नर्सिंग इंस्टीट्यूट में किया जाएगा। इसके लिए तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सबने किया सराहना
2 अक्टूबर 2018 में स्थापित मीरगंज युवा क्लब के कार्यों की सराहना चहुंओर होती रही है। मेहंदी प्रतियोगिता का भी लोगों ने जमकर सराहना किया। मेहंदी प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस स्कूल के निदेशक बी.एन.राय, युवा क्लब के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर क्लब के सचिव प्रकाश सिंह, कमरूद्दीन खान, दीपक कुमार, इयाजुल अनवर, शशिकांत, प्रियांशु, मानसी, वसीर, राजकुमार, सितांशु, जीशान, सैफी सहित सभी क्लब के सदस्य आदि थे।